सौर मंडल सभी परीक्षाओं में दो राय जाते हैं यह प्रश्न बार-बार

(1) सौर प्रणाली की खोजकरता है

उत्तर — कॉपरनिक्स

(2) सौरमंडल में ग्रहों की कुल संख्या है

उत्तर — 8

(3) ग्रहों के गति के नियम के प्रतिपादक हैं

उत्तर — केप्लर

(4) सौरमंडल का सबसे बड़ाएवं भारी ग्रह है

उत्तर — बृहस्पति

(5) सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है

उत्तर — बुध ( मरकरी )

(6) सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह है

उत्तर — बुध

(7) सूर्य और पृथ्वी से सबसे दूर स्थित ग्रह है

उत्तर — वरुण

(8) पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्राह है

उत्तर — शुक्र

(9) पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाला था

उत्तर — इरेैटोस्थनीज

(10) पृथ्वी का पड़ोसी ग्रह है

उत्तर — शुक्र एवं मंगल

(11) पृथ्वी का उपग्रह है

उत्तर — चंद्रमा

(12) पृथ्वी का निकटतम तारा है

उत्तर — सूर्य

(13) सूर्य का निकटतम तारा

उत्तर — प्रॉक्सिमा सेंचुरी

(14) सर्वाधिक चमकीला एवं गर्म ग्रह होता है

उत्तर — शुक्र

(15) सर्वाधिक ठंडा ग्रह होता है

उत्तर — वरुण

(16) सर्वाधिक उपग्रहों वाला ग्रह है

उत्तर — बृहस्पति(79)

(17) बिना उपग्रहों वाला ग्रह है

उत्तर — बुध एवं शुक्र

(18) लाल तथा हरा ग्रह कहते हैं

उत्तर — मंगल तथा वरुण को

(19) पीला तथा नीला ग्रह कहते हैं

उत्तर — बृहस्पति तथा पृथ्वी को

(20) लेटा हुआ ग्रह कहते हैं

उत्तर — अरुण या यूरेनस को

(21) सर्वाधिक गैशों से घिरा ग्रह होता है

उत्तर — अरुण या यूरेनस

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें